गोसाईंगज-मोहनलालगंज बाईपास चौड़ीकरण को मंजूरी
Lucknow News - सफर में राहत -लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर गोसाईंगज से मोहनलाल बाईपास पर जेल रोड, पुलिस चौकी
गोसाईंगज से मोहनलालगंज बाईपास रोड के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। चौड़ीकरण का प्रस्ताव गोसाईंगज तिराहे से जेल रोड होते हुए पुलिस चौकी मार्ग करीब छह किलोमीटर तक किया जाएगा। यह काम अनूपगंज रेलवे फ्लाईओवर बनने के बाद शुरू होगा। जिसकी अनुमानित लागत तीन करोड़ 80 लाख रुपये है। लोक निर्माण विभाग गोसाईंगंज-मोहनलालगंज मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर 11 दिसंबर को टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। जोकि तीन जनवरी को टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर एक वर्ष में सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दरअसल, पांच वर्ष बाद सड़क चौड़ीकरण के चक्र पूरा होने पर दोबारा सड़क को चौड़ीकरण किया जाएगा, ताकि इस रास्ते रोजाना आवागमन करने वाले करीब डेढ़ लाख वाहन सवारों को राहत मिलेगी। वर्तमान में लखनऊ से बनारस मार्ग पर रोजाना 70 से 75 हजार ट्रैफिक लोड दर्ज किया गया है।
वर्जन
गोसाईंगज-मोहनलालगंज बाईपास चौड़ीकरण की मंजूरी मिल गई हैं। इस काम के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बजट का प्रस्ताव पास हो गया है। एक वर्ष में सड़क चौड़ीकरण का लक्ष्य रखा गया है।
सत्येंद्र नाथ, अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड लोनिवि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।