UP board Topper 2019: आईएएस बनना चाहती हैं टॉपर भाग्य श्री उपाध्याय

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में जिले का नाम रौशन हुआ है। बेलसर खड़ौरा के पं. राजाराम उपाध्याय इंटर कालेज की छात्रा भाग्य श्री उपाध्याय ने...

हिन्दुस्तान संवाद गोण्डा। Sat, 27 April 2019 05:13 PM
share Share
Follow Us on

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में जिले का नाम रौशन हुआ है। बेलसर खड़ौरा के पं. राजाराम उपाध्याय इंटर कालेज की छात्रा भाग्य श्री उपाध्याय ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में इंटर की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है।
भाग्य श्री आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है। उन्होंने अपनी इस सफलता के लिए पहले तो ईश्वर का आशीर्वाद और माता-पिता के संस्कारों का फल बताया है। भाग्य श्री हाईस्कूल की परीक्षा में भी जिले की टापर रहीं थीं। इसके अलावा तेलहा के पीपीडीसीबीएस स्कूल के सचिन शुक्ला ने 88 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। शहीद केपी सिंह स्मारक इंटर कॉलेज देवरिया चुरामरी के शिवम तिवारी 86.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।


हाईस्कूल में चित्रगुप्त इंटर कालेज की मुस्कान ने 93.5 अंक हासिल किया और जिले में अव्वल रहीं। यही के पीएस मेमोरियल इंटर कालेज की मंतसा बानो 91.5 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं। आरएल शुक्ला इंटर कालेज बखरौली के हर्षित 91.17 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें