गोंडा : कुंभ स्नान से लौट रहे चार श्रद्धालु घायल, एक गंभीर
प्रयागराज कुंभ से लौट रही डबल डेकर मिनी पिकअप के बीच की बल्ली टूट गई। जिसमें पांच तीर्थ यात्री घायल हो गए। जबकि एक महिला की हालत गम्भीर बताई जा रही है। जिसको डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।...
प्रयागराज कुंभ से लौट रही डबल डेकर मिनी पिकअप के बीच की बल्ली टूट गई। जिसमें पांच तीर्थ यात्री घायल हो गए। जबकि एक महिला की हालत गम्भीर बताई जा रही है। जिसको डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जबकि शेष घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज पर चल रहा है।
बताया जाता है कि इस समय ग्रामीण डीसीएम, मिनी पिकप व ट्रैक्टर ट्राली को बल्ली तथा तखत के सहारे डबल डेकर बनाकर प्रयागराज कुंभ स्नान करने के लिए जा रहे हैं। कुंभ से लौटते समय इसी तरह की परसपुर के परसीपुरवा की एक मिनी पिकप मंगलवार को तरबगंज बस स्टाप से पहले भयापुरवा गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गया।
मिनी पिकप ज्यों ही स्पीड ब्रेकर पर पहुचा झटका लगते ही बीच की बल्ली टूट गई। जिसमें नीचे बैठी हुई सुनीता(35)गायत्री(38) फूलकला(33)राजकुमारी(48)संतोष कुमारी (50) गंभीर रूप से घायल हो गई।स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय सीएचसी भिजवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल सुनीता(35) को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि शेष घायलों का इलाज सीएससी पर ही चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।