Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊGomti Nagar Police Arrests Two Members of Burglary Gang Seizes Gold Silver and Vehicles

कबाड़ बीनने वालों से मिला हार, बिस्कुट-झुमका

गोमतीनगर पुलिस ने रविवार को कबाड़ खरीदने के बहाने बंद घरों को निशाना बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपितों से सोने और चांदी के आभूषण, बर्तन, बाइक और कार बरामद की गई है। गिरोह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 25 Aug 2024 08:06 PM
share Share

कबाड़ खरीदने और कूड़ा बीनने के बहाने रेकी कर बंद घरों को निशाना बनाने वाले गिरोह के दो गुर्गों को गोमतीनगर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से सोने के दो बिस्किट, सोने का हार, झुमका, पायल, बिछिया, चांदी के बर्तन, बाइक और कार मिली है। सरगना असम का रहने वाला है। उसके खिलाफ चोरी समेत अन्य धाराओं में शहर भर के थानों में 24 मुकदमे दर्ज हैं। पहचान छिपाने के लिए गिरोह सुनसान जगह झोपड़ी बनाकर रहता था। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि विनयखंड निवासी श्याम किशोर सिंह ने सात अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था कि बंद घर का ताला तोड़ चोर लाखों के जेवर चोरी कर ले गए। पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच कर रही थीं। फुटेज के आधार पर मूलरूप से असम के जाराबरी बरपेटा निवासी अली हुसैन, श्रावस्ती सोनवा निवासी सैज हुसैन उर्फ फैय्याज को गिरफ्तार कर लिया गया। अली सुशांत गोल्फ सिटी, सैज हुसैन ग्वारी में झोपड़ी बनाकर रह रहा था। पूछताछ में दोनों ने चोरी कबूल की। आरोपितों ने बताया कि घटना में उनका एक और साथी था। फरार आरोपित की तलाश हो रही है। गिरफ्त में आए दोनों आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैं। अली हुसैन के खिलाफ इन्दिरानगर, गाजीपुर, गोमतीनगर, चिनहट थाने में 24 मुकदमे हैं। वहीं सैज हुसैन के खिलाफ बाराबंकी, सुशांत गोल्फ सिटी और गोमतीनगर थाने में 11 मुकदमे हैं।

दो दिन रेकी कर तीसरे दिन तोड़ते ताला

पुलिस के मुतबिक आरोपित कबाड़ खरीदने के बहाने मोहल्लों में घूमते थे। जिस घर में दो दिन लगातार ताला दिखे या दिन में बाहर लाइट जलती नजर आ जाए, वहां तीसरी रात को ताला तोड़ जेवरात-नकदी समेट ले जाते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें