Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGoa Traffic Police Suspends UP Military Officer s License Amid Controversy

जवाब का मौका दिए बिना सैन्य अधिकारी का डीएल किया सस्पेंड

Lucknow News - गोवा में एक यूपी के सैन्य अधिकारी का ड्राइविंग लाइसेंस ट्रैफिक पुलिस द्वारा निलंबित कर दिया गया। अधिकारी ने जुर्माना भरा, फिर भी पुलिस ने लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की। अधिकारी ने 31 जनवरी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 12 Feb 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
जवाब का मौका दिए बिना सैन्य अधिकारी का डीएल किया सस्पेंड

गोवा में सड़क किनारे खड़े हुए यूपी के सैन्य अधिकारी से वहां के स्थानीय ट्रैफिक पुलिस दरोगा से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि दरोगा ने यूपी का डीएल देखकर अभद्रता की। इसके बावजूद अफसर ने जुर्माना भी भर दिया। फिर भी दरोगा ने डीएल सस्पेंड करने की संस्तुति कर दी। जिसके बाद परिवहन विभाग ने बिना सुनवाई का मौका दिए सैन्य अधिकारी का डीएल सस्पेंड कर दिया। सीतापुर रोड स्थित ताड़ीखाना निवासी वैभव मिश्र नौसेना में इंजीनियर के पद पर तैनात है। वह 13 जनवरी को गोवा में सड़क किनारे बाइक खड़ीकर मोबाइल पर किसी परिचित से बात कर रहे थे। वहां पर तैनात सब इंस्पेक्टर केशव गवोनकर ने बगैर हेल्मेट के उनसे डीएल मांगा। आरोप है कि यूपी का डीएल देखकर अभद्रता करते हुए एक हजार रुपये का चालान कर दिया। जिसका वैभव ने जुर्माना भी भर दिया। इसके बावजूद गोवा पुलिस ने लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश परिवहन विभाग कर दी। जिसके बाद एआरटीओ देवा रोड हिमांशु जैन ने 15 जनवरी को प्रकरण से संबंधित एक नोटिस भेजा। जोकि 28 जनवरी को मिला। जिस पर वैभव ने 31 जनवरी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से जवाब भी दे दिया। इसके बावजूद तीन फरवरी को डीएल सस्पेंड की कार्रवाई कर दी गई।

-------------

वर्जन

गोवा पुलिस ने डीएल सस्पेंड की कार्रवाई की संस्तुति भेजी थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित रोड सेफ्टी समिति की गाइडलाइन के तहत कार्रवाई की गई है। 15 जनवरी को नोटिस भेजने के बाद 10 दिन का समय दिया जाता है, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद तीन फरवरी को डीएल सस्पेंड की कार्रवाई की गई।

हिमांशु जैन

एआरटीओ, देवा रोड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें