Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGhazipur Police Seizes Property of Gangster s Wife Afshan Under Gangster Act

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां का ओमेक्स हाइट में फ्लैट कुर्क

Lucknow News - गाजीपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अफशां, मुख्तार अंसारी की पत्नी, का लखनऊ के ओमेक्स अपार्टमेंट में फ्लैट कुर्क किया। इस फ्लैट की कीमत 54 लाख रुपये है और अफशां पर गाजीपुर और मऊ पुलिस ने 50-50 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 26 Nov 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on

गाजीपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई अफशां पर गाजीपुर और मऊ जिले की पुलिस ने 50-50 हजार इनाम रखा है

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

गाजीपुर जिले की पुलिस ने मंगलवार को लखनऊ के विभूतिखंड स्थित ओमेक्स अपार्टमेंट के चेल्सिया टावर में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां का फ्लैट नंबर-1402 कुर्क कर दिया। इस फ्लैट की कीमत करीब 54 लाख रुपये आंकी गई है।

गाजीपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है। अफशां पर गाजीपुर और मऊ जिले की पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। अफशां अंसारी को पुलिस मुख्तार की मौत से पहले से ही ढूंढ़ रही है। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में 11 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गाजीपुर पुलिस ने मंगलवार सुबह विभूतिखंड कोतवाली में इस कार्रवाई के बारे में बताया। इस पर विभूतिखंड थाने से भी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। यहां मौजूद कुछ लोगों ने पहले कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी नहीं चली। उन्हें बताया गया कि अफशां पर यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की जा रही है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। अफशां मूल रूप से यूसुफपुर मोहम्मदाबाद के दर्जी मोहल्ला की रहने वाली हैं। गाजीपुर और मऊ पुलिस उसे लगातार ढूंढ़ रही है। उसकी तलाश में कुछ समय पहले एसटीएफ ने भी कई जगह दबिश दी थी पर उसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें