गंगा समग्र की ओर से तालाबों, मंदिरों व पार्कों में लगाए जाएंगे पौधे
Lucknow News - लखनऊ। संवाददाता गंगा समग्र लखनऊ पश्चिम के पौधरोपण आयाम की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार...

लखनऊ। संवाददाता
गंगा समग्र लखनऊ पश्चिम के पौधरोपण आयाम की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को ठाकुरगंज स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में लखनऊ पश्चिम में पौधरोपण के लिए स्थानों को चिह्नित किया गया। गोमती भाग के संयोजक अनुराग पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण संतुलन पौधरोपण द्वारा ही किया जा सकता है। लखनऊ पश्चिम के जिला संयोजक अरविंद जायसवाल ने कहा कि लखनऊ पश्चिम के प्राचीन तालाबों, मंदिरों व पार्कों में पौधरोपण की योजना बनायी गई है। आयाम के लखनऊ पश्चिम के जिला संयोजक अंकित दिक्षित ने बताया कि इस दौरान पीपल , पाकड़, बरगद, नीम, बेल, महुआ ,गूलर आदि के पौधे लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।