Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊGang of Burglars Arrested in Kakori for Targeting Four Homes Recovering Jewelry and Cash

दिन में ई- रिक्शा से ढोते सवारी, रात को करते थे चोरी

काकोरी में चोरी के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग बंद घरों को निशाना बनाकर एक माह में चार घरों से 11 लाख रुपये और जेवर चुरा चुके थे। पुलिस अब एक फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 27 Sep 2024 09:57 PM
share Share

एक माह में चार घरों को बनाया निशाना चेारी के जेवर व 54 हजार रुपये नगदी बरामद

काकोरी, संवाददाता।

दिन में ई-रिक्शा से सवारी ढोने के बहाने बंद घरों की रेकी कर चिन्हित कर लेते। देर रात साथियों के साथ घर को निशाना बनाकर चोरी कर लेने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दुबग्गा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, फरार एक आरोपित की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपितों ने एक माह में दुबग्गा स्थित डॉ. अलीम अंसारी के बंद घर से 11 लाख रुपये नगदी चुराने के साथ चार घरों को निशाना बनाया था। गिरोह के सरगना के खिलाफ दुबग्गा, पारा, मड़ियांव, जानकीपुरम समेत आसपास के थाने में 16 मुकदमे दर्ज हैं।

दो लोग घर में घुसते एक बाहर से करता निगरानी

पुलिस के मुताबिक आरोपितों की पहचान दुबग्गा के शाहपुर भमरौली निवासी बब्बू शाबिर, कल्लू उर्फ राजा व विशाल सिटी निासी मुन्ना उर्फ इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। सख्ती से हुई पूछताछ में गिरोह के सरगना मुन्ना ने बताया कि वह सवारी छोड़ने मोहल्ले में जाता था। इस बीच बंद घर को चिन्हित कर लेता था। देर रात वह वापस ई- रिक्शा से आता था। साथी बबलू, कल्लू स्कूटी से आते थे। घर का ताला तोड़कर दो लोग घर में घुस जाते थे। एक व्यक्ति बाहर से निगरानी करता था। ज्यादातर वह नगदी व जेवर ही चुराते थे। चोरी के जेवर बेचने का काम अजमत करता था। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा ने बताया कि फरार आरोपित अजमत की तलाश की जा रही है।

एक माह में चार घरों को बनाया निशाना

इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा के मुताबिक पूछताछ में आरोपितों ने दुबग्गा के फिरदौस कॉलोनी स्थित डॉ. अलीम अंसारी के घर से 11 लाख रुपये चोरी किये थे। वहीं सितारा कॉलोनी के अब्दुल्ला दानिश के यहां से 35 हजार, शेखपुरवा के अंशुल माहेश्वरी के घर से 45 हजार नगदी व जेवर और सिकरौरी के सैयद मोहम्मद इरफान के घर से 27 हजार रुपये नगदी चोरी करने की बात कबूल की।

चोरी के रुपये से खरीदा ई-रिक्शा

आरोपितों ने बताया कि डॉ. अलीम अंसारी के घर से चोरी किये 11 लाख रुपये से एक ई- रिक्शा खरीदा था। कुछ रुपये अजमत के पास हैं। अन्य रुपये खर्च हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें