सब्जी विक्रेता का अपहरण तोड़े हाथ-पैर तोड़े, अधमरा कर फेंका
Lucknow News - बीकेटी में दबंगों ने सब्जी विक्रेता विशाल राजपूत का अपहरण कर लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर सड़क किनारे फेंक दिया। परिवारीजनों को फोन कर घटना की सूचना दी। पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ...
- बीकेटी में दबंगों ने की दुस्साहसिक वारदात, मुकदमा दर्ज - फिर फोन कर परिवारीजनों से कहा सड़क किनारे पड़ा ले जाओ
बीकेटी, संवददाता : भैंसामऊ गाजीपुर गांव में दबंगों ने शुक्रवार सुबह सब्जी विक्रेता विशाल राजपूत का अपहरण कर लिया। अपने गांव ले जाकर बंधक बनाया। लाठी-डंडों से पीटकर उसे हाथ पैर तोड़ दिए। अधमरा कर सड़क किनारे फेंका दिया। इसके बाद विशाल के परिवारीजन को फोन कर घटना की सूचना दी।
परिवारीजन बदहवास हालत में पुलिस के साथ पहुंचे। घायल विशाल को लेकर रामसागर मिश्र सौ-शैय्या संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां से हालत नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। विशाल की मां गुड्डी देवी की तहरीर पर बीकेटी थाने की पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर संजय सिंह के मुताबिक हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है। विशाल की मां गुड्डी ने बताया कि बेटा सुबह सब्जी लेकर दुबग्गा मंडी जा रहा था। इस बीच गांव के बाहर से संसारपुर के रहने वाले अजीत राजपूत, मोहित यादव, हरपाल और कुछ अन्य लोग बेटे को जबरन अपने गांव लेकर चले गए। वहां उसे लाठी डंडों से जमकर पीटा। अधमरा कर सड़क किनारे फेंक दिया। इसके बाद फोन कर जानकारी दी कि विशाल को उठा ले जाए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो बेटा वहां खून से लथपथ हालत में पड़ा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हो चुका है। पहले विशाल और उसके साथियों ने अजीत और मोहित पक्ष को पीटा था। कई माह से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।