जुआ खेलने के विवाद में मां-बेटे को पीटा, मुकदमा
Lucknow News - मोहनलालगंज, संवाददाता। गदियाना में करवाचौथ की रात जुआ खेलने के विवाद में दबंगों ने मां-बेटे
गदियाना में करवाचौथ की रात जुआ खेलने के विवाद में दबंगों ने मां-बेटे पर हमला कर दिया। दोनों को बुरी तरह से पीटा गया। यह आरोप लगाते हुए महिला ने मोहनलालगंज कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गदियाना निवासी गुड्डी के मुताबिक दीपावली का त्योहार आने से पूर्व ही गांव में जुए की फड़ सजने लगती है। पूर्व में कई हत्यायें भी हो चुकी है। करवाचौथ की रात उनके घर के बाहर अजय, राम कुमार, आशीष और मोहित जुआ खेल रहे थे। जिनसे गुड्डूी के बेटे सूरज का विवाद हुआ। झगड़ा होते देख महिला बीच बचाव करने लगी। जिस पर दबंगों ने मां-बेटे को बुरी तरह से पीट दिया। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।