पागलखाने के महोत्सव ने दर्शकों को खूब हंसाया
गांधी जयंती नाट्य महोत्सव 2024 का समापन 'धत्त तेरे की पार्ट-3' नाटक के साथ हुआ। इस व्यंग्य नाटक में पागलखाने का वार्षिक महोत्सव दर्शाया गया, जिसमें पागल विभिन्न भूमिकाएँ निभाते हैं। नाटक ने समाज की...
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अखिल भारतीय सांस्कृतिक संस्थान की ओर से तीन दिवसीय गांधी जयंती नाट्य महोत्सव 2024 का समापन राजेंद्र तिवारी के लेखन एवं निर्देशन में मंचित नाटक धत्त तेरे की पार्ट-3 के साथ हुआ। गांधी भवन प्रेक्षागृह में मंचित व्यंग्य नाटक में पागलखाने का वार्षिक महोत्सव दिखाया गया। जो हमारी समाज की व्यवस्थाओं सीधे व्यंग्य करता है।
पागलखाना के वार्षिक महोत्सव में सभी पागल भाग लेते हैं। कोई वकील बनता तो कोई जज, कोई गवाह तो कोई वकील का क्लाइंट। जिसमें अजीबो गरीब केस आते हैं और और उल्टी सीधी दलीलों से दर्शकों को ठहाके लगाने का मौका मिलता है। मंच पर कार्तिक पिल्लई, ध्रुव खानचंदानी, शिवदान नायक, निष्ठा तिवारी, देविका पटेल, अरुण बीरो, संगीता मिश्रा, रंजन देहूरी, अक्ष्यारिका दास, साकेत राय, नकुल शर्मा, सूर्य प्रधान, देविका पटेल, संतोष बाग, काव्या मिश्रा, मोनिका भारती, परशुराम लोखंडे, अभय यादव, ललित पांडेय, संतोष बाबुलकर, अभिषेक राज, प्रदीप श्रीवास्तव, दीपक यादव समेत अन्य कलाकारों ने अभिनय किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।