हुस्ना को मिस, रितुराज मिस्टर फ्रेशर बने

Lucknow News - - प्रबुद्ध आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में हुई फ्रेशर पार्टी

हिन्दुस्तान टीम लखनऊTue, 25 Dec 2018 06:19 PM
share Share
Follow Us on

प्रबुद्ध आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में हुई फ्रेशर पार्टी लखनऊ। निज संवाददाता मलिहाबाद बक्का खेड़ा स्थित प्रबुद्ध आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। कॉलेज परिसर में बीएमएस 2016 बैच के छात्र-छात्राओं ने बीएमएस 2017 बैच के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। कॉलेज के संस्थापक डॉ. आदित्य वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. आदित्य ने बताया कि फ्रेशर पार्टी में रितुराज को मिस्टर और हुस्ना को मिस फ्रेशर 2017 का खिताब दिया गया। सभी जूनियर और सीनियर ने एक-दूसरे का परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार राय, शिक्षक डॉ. मधुलिका, डॉ. सुबोध, डॉ. मनमोहन, डॉ. अखिलेश, डॉ. अनिल, डॉ. मोहन कृष्ण द्विवेदी, डॉ. नरेंद्र, डॉ. स्वप्निल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें