महिलाएं बार-बार होने वाले यूटीआई को नजरअंदाज न करें, हो सकती गंभीर वजह
महिलाओं को बार-बार यूटीआई होने पर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। विशेषज्ञ की सलाह लेकर जांच करानी चाहिए। पर्याप्त पानी पीना भी जरूरी है।
यदि किसी महिला को बार-बार यूटीआई (यूरीन ट्रेक इंफेक्शन) हो रहा है तो नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। किसी गंभीर बीमारी की वजह से भी ऐसा हो सकता है। इसकी जांच करानी चाहिए। महिला रोग विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए। यह जानकारी केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. एसपी जयसवार ने दी। वह रविवार को होटल क्लार्क अवध में केजीएमयू के पूर्व कुलपति डॉ. केएम सिंह की याद में एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट गायनकोलाजिस्ट ऑफ लखनऊ की ओर से आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं। डॉ. जयसवार ने कहा कि महिलाओं को यूरीन में जलन की समस्या को हमेशा यूटीआई से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। यह किडनी से लेकर पेशाब के रास्ते व थैली में पथरी की वजह से भी सकता है। लिहाजा डॉक्टर की सलाह पर जांच कराकर बीमारी की असल वजह का पता लगाना चाहिए, ताकि समय पर पूरा इलाज कर बीमारी से निजात पाई जा सके। केजीएमयू जनरल सर्जरी विभाग के डॉ. केके सिंह ने कहा कि अक्सर महिलाएं पर्याप्त पानी नहीं पीती हैं। इसकी वजह से यूरीन के रास्ते का संक्रमण हो सकता है। लिहाजा महिलाएं दो से ढाई लीटर पानी जरूर पीएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।