Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFree Medical Camp Organized by Islamic Center of India in Lucknow

ईदगाह में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

Lucknow News - लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया द्वारा दारुल उलूम फरंगी महल ईदगाह में 184 वें चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जरूरतमंदों को जांच, दवाएं और सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 5 Jan 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से दारुल उलूम फरंगी महल ईदगाह में मासिक निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। 184 वें चिकित्सा शिविर में जांच और दवाओं के साथ सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कम्बल भी वितरित किए गए।

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि मानवता की बुनियाद समाज सेवा जज्बे होती है। खुदा पाक के बन्दों की सेवा करना एक बहुत अच्छा कार्य है जो हर इंसान को व्यक्तिगत एवं सामूहिक तौर पर समाज के लिए अंजाम देना चाहिए। यह कर्य न सिर्फ मानवता की तामीर और तरक्की का कारण है बल्कि इस नेक कार्य से व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता व सहयोग करना इस्लाम की शिक्षा पर अमल करना है। चिकित्सा शिवर में काइंड हास्पिटल के निदेशक डा.शारिब हबीब बेग की टीम ने लेागों की स्वास्थ्य जांच की और निशुल्क दवाओं का वितरण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें