Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraudulent Marksheet Discovered in Police Recruitment Exam

सिपाही भर्ती परीक्षा में लगाई फर्जी मार्कशीट, गिरफ्तार

Lucknow News - रिजर्व पुलिस लाइन महानगर में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी हर्षित मिश्र को पकड़ा गया, जिसने इंटर की फर्जी मार्कशीट प्रस्तुत की थी। दस्तावेजों की जांच में असमानता पाई गई। दरोगा सुरेश चंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 9 Jan 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on

रिजर्व पुलिस लाइन महानगर में सिपाही भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेज की जांच के वक्त एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया। आरोपित ने इंटर की फर्जी मार्कशीट प्रस्तुत की थी। फर्जीवाड़ा सामने आने पर दरोगा ने महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 में चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन कराया जा रहा है। रिजर्व पुलिस लाइन में परीक्षण के दौरान उन्नाव में  बांगरमऊ  न्यू कटरा निवासी  हर्षित  मिश्र को पकड़ा गया। आरोपित ने इंटर की मार्कशीट प्रस्तुत की। आवेदन के वक्त प्रस्तुत किए गए दस्तावेज में फर्क मिला। पूछताछ करने पर हर्षित ने जाली मार्कशीट प्रस्तुत करने की बात कही। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि दरोगा सुरेश चंद्र आजाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें