Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraudulent Employees Embezzle Over 70 Lakhs from Kanpur Post Office

एलडीए कालोनी डाकघर के पूर्व संविदा कर्मियों पर 70 लाख के गबन का मुकदमा

Lucknow News - - सहायक अधीक्षक डाकघर पश्चिमी उपमंडल ने कृष्णानगर कोतवाली में कराई रिपोर्ट - अनाधिकृत लेनदेन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 11 May 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
एलडीए कालोनी डाकघर के पूर्व संविदा कर्मियों पर 70 लाख के गबन का मुकदमा

कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी स्थित डाकघर से दो माह पूर्व हटाए गए संविदा कर्मियों ने फर्जी खाते खोलकर 70 लाख रुपये से अधिक का गबन किया। इस मामले में सहायक अधीक्षक पश्चिमी उपमंडल हरिहर नाथ मणि त्रिपाठी ने दो पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दोनों ने अनाधिकृत लेनदेन कर कई खाते खोले। उसके बाद फर्जी पासबुक भी तैयार कर जारी कर दी। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह के मुताबिक हरिहर नाथ मणि त्रिपाठी ने तहरीर देकर बताया कि फरवरी में संविदा कर्मी दीपू यादव और विपिन कुमार को नौकरी से हटा दिया गया था।

दोनों के हटाए जाने के बाद से ही कानपुर रोड स्थित उपडाकघर एलडीए कॉलोनी के कई उपभोक्ताओं ने खाते से धनराशि गायब होने की शिकायत की थी। इसके बाद मंडलीय कार्यालय को बताया गया। मंडलीय कार्यालय ने इसकी जांच शुरू की। पड़ताल में ग्राहकों से बात करने पर पता चला कि उन्होंने नए खातों में रुपये जमा करने के लिए दीपू को रकम और दस्तावेज दिए थे। दीपू और विपिन ने उनके नाम के बजाय फर्जी नामों से खाते खोले। उनमें उपभोक्ताओं की रकम ट्रांसफर कर गबन किया। जालसाजों ने ग्राहकों को जाली पासबुक भी प्रिंट कराकर जारी कर दी। जांच में पता चला क कि वह पासबुक भी विभाग की नहीं है। उपभोक्ताओं की जमा धनराशि सरकारी हिसाब में भी नहीं दर्शायी गई। मेच्योरिटी से पहले बंद कर दिए थे खाते, यूनियन बैंक के खाते में हुई ट्रांसफर इंस्पेक्टर ने बताया कि डाक विभाग की जांच में यह भी पता चला कि जालसाज दीपू और उसके साथी विपिन ने उपभोग्ताओं की मेच्योरिटी होने से पहले ही उनके खाते बंद कर दिए। क्योंकि दस्तावेज भी उनके पास थे। इसके बाद वह रकम विपिन के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ट्रांसफर कर ली थी। इनके खातों से रकम का हुआ गबन अंजली वर्मा, विपिन कुमार, राज कुमार, अनीता गौतम, मंजू शर्मा, जितेंद्र प्रताप, सुनीता यादव, सुरेंद्र यादव, प्रयांशु।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें