Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraudsters Steal 1 90 Lakh by Posing as Water Department Officials in Lucknow

पानी का कनेक्शन काटने का झांसा देकर, 1.90 लाख उड़ाए

Lucknow News - लखनऊ में एक जालसाज ने पानी का बिल जमा न होने की बात कहकर 1.90 लाख रुपए ठग लिए। अन्य मामलों में, जालसाज ने पीजीआई में 90 हजार और आशियाना में 1.05 लाख रुपए चुराए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर साइबर क्राइम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 11 May 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
पानी का कनेक्शन काटने का झांसा देकर, 1.90 लाख उड़ाए

लखनऊ, संवाददाता। पानी का बिल जमा न होने पर कनेक्शन काटने का झांसा देकर जालसाज ने 1.90 लाख रुपए उड़ा लिए। वहीं, पीजीआई में जालसाज ने 90 हजार रुपए व आशियाना में जालसाजों ने खाते से 1.05 लाख रुपए पार कर दिए। पीड़ितों की तहीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है। बालागंज के आजादनगर निवासी अजय के मुताबिक कुछ दिन पहले एक अनजान नंबर से फोन आया। जालसाज ने खुद को जलनिगम कर्मी बता कहा कि आपका पानी का बिल जमा नहीं है। बिल जमा न करने पर कनेक्शन काट देने की बात कही।

बिल अपडेट कराने का झांसा देकर एक एप डाउनलोड कराया। कुछ देर बाद उनके खाते से 1.90 लाख रुपए कट गए। उधर, बंगला बाजार निवासी पल्लवी शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया। संपर्क करने पर जालसाज ने निवेश पर मुनाफा देने का झांसा देकर 1.05 लाख रुपए खाते से ट्रांसफर करा लिए। सेवानिवृत्त अधिकारी के खाते से 90 हजार उड़ाए वृंदावन योजना स्थित रॉयल क्रिसेंट अपार्टमेंट निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा के मुताबिक एसी सही कराने के लिए उन्होंने कस्टमर केयर पर कॉल की। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने तुरंत मैकेनिक भेजने के लिए सर्विस चार्ज 49 रुपए का भुगतान करने के लिए कहा। बताए नंबर पर 49 रुपए का भुगतान करते ही उनके खाते से 90 हजार रुपए कट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें