Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraudsters Duped Investors of Over 15 Crores in Cryptocurrency Scam

क्रिप्टो करेंसी से रुपये दोगुना करने का झांसा देकर 15 करोड़ ठगे

Lucknow News - - कंपनी में ताला जड़कर कई निदेशक फरार, चार के खिलाफ मुकदमा - अब

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 4 Feb 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
क्रिप्टो करेंसी से रुपये दोगुना करने का झांसा देकर 15 करोड़ ठगे

क्रिप्टो करेंसी और कई अन्य कंपनियों में निवेश के नाम पर रुपये दोगुना करने का झांसा देकर जालसाजों ने 15 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली। एक पीड़ित व्यवसायी ने बिट फाउंटेन ट्रेड कंपनी के निदेशक समेत चार के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। व्यवसायी का दावा है कि कंपनी के निदेशक समेत कुछ लोग दुबई फरार हो गए और वहां से ठगी का गिरोह चला रहे हैं। एक साल पहले कंपनी का एक निदेशक गिरफ्तार भी हो चुका है। इंस्पेक्टर साइबर थाना ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक मुकदमा बीबीडी ग्रीन सिटी में रहने वाले व्यवसायी मनीष श्रीवास्तव ने दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी में कंपनी के निदेशक समीर केसरी ने आफिस खोल रखा था। कंपनी में एमके राय प्रमोटर इसके अलावा रचित मुंडा और गोविंद कुमार थे। यह लोग निवेश और क्रिप्टो करेंसी में डेढ़ साल में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर निवेश कराते थे। मनीष के मुताबिक अकेले उन्होंने नौ करोड़ रुपये और साथियों, रिश्तेदारों के अलावा अन्य लोगों ने छह करोड़ रुपये निवेश किए थे। तय समय पूरा होने के बाद भी जब निवेश के रुपये खाते से रिलीज करने के लिए कहा तो कंपनी निदेशक टाल मटोल करने लगे। विरोध पर धमकी दी और मारपीट करने को अमादा हो गए थे। कानून कार्रवाई करने की बात कही तो आफिस से निकाल दिया। अगले दिन कई निवेशकों के साथ आफिस पहुंचे तो वहां ताला लगा था। जानकारी की तो पता चला कि कंपनी के अधिकारी दुबई भाग गए। अब वहां से ठगी की कंपनी चला रहे हैं। कंपनी के खिलाफ प्रयागराज और कई अन्य शहरों में भी मुकदमे दर्ज हैं।

खोल रखी थी 14 कंपनी, निदेशक जेल में

इंस्पेक्टर के मुताबिक गिरोह के लोगों ने निवेश, प्लाट खरीदारी, क्रिप्टो समेत 14 कंपनियां चला रहे थे। यह सभी कंपनियां फर्जी खोल रखी थी। कंपनी के निदेशक और अधिकारी लोगों को झांसे में लेने और उन पर विश्वास बनाने के लिए नामचीन होटलों में सेमिनार कराते थे। महंगे गिफ्ट और विदेशों में टूर का लालच भी देते थे। कंपनी के निदेशक समीर केसरी को पुलिस अक्टूबर 2024 में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

फर्जी सरकारी वेबसाइट बनाई थी जालसाजों ने

इंस्पेक्टर के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि जालसाजों ने केंद्र सरकार की फर्जी वेबसाइट बना रखी थी। केंद्र सरकार द्वारा द्वारा जारी वेबसाइट blockchain.gov.in है। जालसाजों ने उससे वेबसाइट का बी कैपिटल में बना कर उसकी फर्जी वेबसाइट Blockchain.gov.in बनाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें