नोटों की जगह कागज की गड्डी थमा कर महिला के जेवर ले उड़े टप्पेबाज
- ठाकुरगंज में एक निजी अस्पताल में इलाज कराने आयी महिला से ठगी लखनऊ,
- ठाकुरगंज में एक निजी अस्पताल में इलाज कराने आयी महिला से ठगी लखनऊ, संवाददाता।
ठाकुरगंज इलाके में रविवार दोपहर टप्पेबाजों ने एक निजी अस्पताल में इलाज कराने आयी रामा को बातों में उलझा लिया। झांसे में लेकर उसके झाले और मंगलसूत्र उतरा लिए। इसके बदले दो लाख रुपये देने की बात कहकर कागज की गड्डी कपड़े की पोटली में बांधकर थमा दिया और भाग निकले।
रामा सीतापुर रोड मड़ियांव की रहने वाली हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने ठाकुरगंज इलाके में स्थित भरत अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन कराया था। पेट में दर्द होने पर रविवार दोपहर वह अस्पताल पहुंची। वहां अल्ट्रासाउंड की जांच लिखी गई। वह अस्पताल के बाहर खड़ी थी। इस बीच दो युवक पहुंचे। चारबाग जाने का रास्ता पूछा। इसके बाद बातों में फंसाकर उनके झाले और मंगलसूत्र उतरवा लिया। उसके बदले कपड़े की पोटली में बंधी कागज के टुकड़ों की गड्डी को दो लाख रुपये बताकर थमा दिया। कहा कि अस्पताल के अंदर बंद जगह में जाकर इसके खोलना। जबतक रामा कुछ समझती टप्पेबाज जेवर लेकर फरार हो गए। अस्पताल के बाथरूम में जाकर पोटली खोल तो उसमें कागजों के टुकड़े नोट के आकार के थे। गड्डी में ऊपर 100 की नोट लगी थी। यह देखक रामा दंग रह गई। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।