Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraudsters Con Victims of 22 Lakhs in Stock Market Scam via WhatsApp Groups

शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर हड़पे 22 लाख

Lucknow News - लखनऊ में दो लोगों ने स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने के चक्कर में करीब 22 लाख रुपये गंवा दिए। जालसाजों ने व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए लोगों से सम्पर्क किया। दिव्याकर सिंह और आरती प्रतापति ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 7 Jan 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, संवाददाता। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर मुनाफे कमाने के लालच में दो लोगों ने करीब 22 लाख रुपये गंवा दिए। जालसाजों ने व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए पीड़ितों से सम्पर्क किया था। धोखाधड़ी में फंसे पीड़ितों ने साइबर थाने में दो मुकदमे दर्ज कराए हैं।

जानकीपुरम जानकी विहार निवासी दिव्याकर सिंह के मुताबिक 11 सितंबर को व्हाट्सऐप ग्रुप स्टॉक स्ट्रैटिजी में जोड़ा गया। शुरुआती में दिव्याकर ने कुछ रुपये लगाए। जिन्हें मुनाफे समेत वापस किया गया। लालच में फंस कर दिव्याकर ने टुकड़ों में 16 लाख 25 हजार रुपये का निवेश किया। कुछ वक्त बाद अपने ही रुपये निकालने का प्रयास करने पर दिव्याकर से रुपये मांगे। शक होने पर पीड़ित ने तीन जनवरी को साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसी तरह विभूतिखंड कस्टम एण्ड सेंट्रल एक्साइज कॉलोनी निवासी आरती प्रतापति से बी6 बुल बुल स्टॉक ग्रुप में जोड़ कर ठगों ने करीब पांच लाख 73 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरती ने तीन जनवरी को साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।

बिना समझे शेयर मार्केट में न करें निवेश

- शेयर मार्केट में निवेश करने से पूर्व जानकारी जुटाए

- व्हाट्सऐप या टेलीग्राम ग्रुप के जरिए निवेश नहीं करें

- शेयर ट्रेडिंग के लिए सेबी रजिस्टर्ड ब्रोकर से जुड़े

- सोशल मीडिया पर आने वाली टिप्स से बचें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें