Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraudster Withdraws 5000 from Canara Bank ATM in BKT

एटीएम में स्ट्रिप फंसाकर पांच हजार निकाले, मुकदमा दर्ज

Lucknow News - बीकेटी के कैनरा बैंक के एटीएम से एक जालसाज ने 5000 रुपए निकाल लिए। 24 सितंबर को जालसाज ने एटीएम में एक स्ट्रिप फंसा दी, जिससे ग्राहक पैसे नहीं निकाल सके। बाद में जालसाज ने स्ट्रिप हटाकर पैसे निकाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 9 Jan 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on

बीकेटी स्थित केनरा बैंक के एटीएम से छेड़खानी कर जालसाज ने पांच हजार रुपए निकाल लिए। बैंक मैनेजर की तहरीर पर बीकेटी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। बीकेटी अस्ती रोड केनरा बैंक की शाखा के बाहर बैंक का एटीएम लगा है। बैंक की प्रबंधक जूही शाक्य ने बीकेटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि 24 सिंतबर को एक जालसाज एटीएम बूथ में घुसा और मशीन में एक स्ट्रिप फंसा दी। इसके बाद वह बाहर चला गया। इसके बाद एक ग्राहक बूथ में रुपए निकालने आया। उन्होंने रुपए निकालने के लिए पूरी प्रक्रिया अपनाई। उनके खाते से पांच हजार रुपए कट तो गए पर वह निकाल नहीं पाए। इसके बाद वह चले गए। रुपए निकलने की जगह बने खांचे के पास जालसाजों द्वारा लगाई गई स्ट्रिप में ही रुपए फंस गए। कुछ देर बाद फिर जालसाज बूथ में दाखिल हुआ। जालसाज ने स्ट्रिप हटाकर पांच हजार रुपए निकाल लिए। जालसाज की यह करतूत में बूथ में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय कुमार सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है।

कैश डिस्पेंसर में लगा देते हैं स्ट्रिप

ज्यादातर अपराधी बिना गार्ड वाले एटीएम बूथ को चुनते हैं। अपराधी एटीएम डिस्पेंसर (जहां से रुपये निकलते हैं) उसमें उसी साइज की प्लास्टिक की पट्टी फंसा देते हैं। ग्राहक जब पैसा निकालता है तो खाते से रुपये कट तो जाते हैं पर एटीएम से बाहर नहीं निकलता है। ग्राहक के जाने के बाद अपराधी स्ट्रिप निकालकर रुपये निकाल लेते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें