Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊFraudster Tricks Woman into Transferring 75 000 via Fake Call

जालसाज ने झांसा देकर 75 हजार ठगी

मोहनलालगंज में एक महिला के खाते से 75 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए जालसाज ने परिचित के खाते में पैसे न ट्रांसफर होने का बहाना बनाया। महिला ने बिना बैलेंस चेक किए जालसाज के दिए गए नंबरों पर पैसे भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 11 Sep 2024 07:50 PM
share Share

मोहनलालगंज। परिचित के खाते में रुपये ट्रांसफर होने का बहाना बनाकर जालसाजों ने एक महिला के खाते से 75 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर करवा लिये। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गार्डन सिटी डीएलएफ में रहने वाली अजय लक्ष्मी यादव ने बताया कि 13 अगस्त को उनके मोबाइल नम्बर पर एक काल आई। उसने कहा कि उनके परिचित के खाते में रुपये ट्रांसफर नहीं हो पा रहे है। इस लिए वह आपके खाते में रुपये भेज दे रहा है। अपने मोबाइल से उसके नम्बर पर रुपये भेज दे। जालसाज ने युवती के मोबाइल पर रुपये भेजने का मैसेज भेज दिया। युवती ने खाते में बिना बैलेंस चेक किए जालसाज के बताये मोबाइल नम्बरों में कई बार में 75 हजार रुपये भेज दिए। बाद में जब अपना एकाउंट चेक किया तो जालसाजी का पता चला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें