कुल्फी भेजने का झांसा दे 1.99 लाख रुपए ऐंठे
Lucknow News - लखनऊ के दुबग्गा इलाके में एक जालसाज ने कुल्फी भेजने का झांसा देकर रवि कुमार मौर्य से 1.99 लाख रुपए ठग लिए। वहीं, चिनहट में दिलीप दीक्षित के क्रेडिट कार्ड से 18 हजार रुपए पार कर दिए। पुलिस अब साइबर...

लखनऊ, संवाददाता। दुबग्गा इलाके में कुल्फी भेजने का झांसा देकर जालसाज ने 1.99 लाख रुपए ऐंठ लिए। वहीं, चिनहट में जालसाजों क्रेडिट कार्ड से 18 हजार रुपए पार कर दिए। दुबग्गा व चिनहट पुलिस मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है।
दुबग्गा के नौबस्ता निवासी रवि कुमार मौर्य के मुताबिक कुछ दिन पहले वह ग्रॉसरी ऐप पर कुल्फी सर्च कर रहे थे। कई बार सर्च करने के बाद कुल्फी नहीं मिली। कुछ देर बाद उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया कि वह ग्रासरी ऐप से बोल रहा है। आप काफी देर से ऐप पर कुछ सर्च कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि कुल्फी सर्च कर रहा हूं पर मिल नहीं रही है। जालसाज ने कहा कि गूगल पे पर 10 रुपए भेजने के बाद कुल्फी दिखने लगेगी। बातों में आकर उन्होंने रुपए भे दिए। इसके बाद उनके दो खाते से 1.99 लाख रुपए निकल गए। वहीं, चिनहट निवासी दिलीप दीक्षित के क्रेडिट कार्ड से जलसाज ने दो बार में 18 हजार रुपए निकाल लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।