एयर टिकट वापसी के नाम पर 94 हजार ठगे
लखनऊ में एक जालसाज ने एयर टिकट वापसी का झांसा देकर महिला के खाते से 94 हजार रुपये चुरा लिए। पीड़िता ने एयर इंडिया की फ्लाइट के लिए टिकट बुक की थी, जो निरस्त हो गई। ऑनलाइन कस्टमर केयर से संपर्क करने...
लखनऊ, संवाददाता। एयर टिकट वापसी का झांसा देकर जालसाज ने महिला के खाते से 94 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़िता की तहरीर पर महानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
न्यू हैदराबाद तीरथ अपार्टमेंट निवासी शिप्रा श्रीवास्तव के मुताबिक 11 नवंबर के लिए बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट बुक की थी। फ्लाइट निरस्त हो जाने पर रुपये वापस कराने के लिए उन्होंने ऑनलाइन स्काई स्कैनर के कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर फोन किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को कर्मचारी बताते हुए रुपये वापस कराने के लिए कॉल किसी दूसरे को ट्रांसफर की। इसके बाद टिकट बुकिंग को लेकर उनसे कई सवाल पूछे। आखिर में टिकट का पैसा वापसी के नाम पर पेटीएम का पिन बताने को कहा। पिन बताते ही खाते से करीब 94 हजार रुपये निकल गए। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।