Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊFraudster Swindles 79 000 for B Com Degree Application

बीकॉम की डिग्री निकलवाने के नाम पर 79 हजार रुपये ऐंठे

मानकनगर में यश भदौरिया ने बीकॉम डिग्री निकलवाने के लिए जालसाज को 79 हजार रुपये दिए। यश ने कानपुर विश्वविद्यालय से संपर्क किया, जहां जालसाज ने खुद को कर्मचारी बताकर ऑनलाइन फॉर्म भरवाने का झांसा दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 18 Nov 2024 07:47 PM
share Share

जालसाज ने बीकॉम की डिग्री निकलवाने के नाम पर 79 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित की तहरीर पर मानकनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मानकनगर के गीता कॉलोनी निवासी यश भदौरिया ने कानपुर विश्वविद्यालय से बीकॉम किया था। यश के मुताबिक डिग्री निकलवाने के लिए उन्होंने 15 नवंबर को सोशल मीडिया से कानपुर विश्वविद्यालय का नंबर निकालकर संपर्क किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को विश्वविद्यालय का कर्मचारी बताते हुए डिग्री के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की बात कही। हामी भरने पर जालसाज ने मोबाइल पर एक फार्म भेजा और 10 रुपये ऑनलाइन भेजने के लिए कहा। भुगतान के लिए पिन डालते ही खाते से 79 हजार रुपये निकल गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें