Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊFraudster Suresh Kumar Verma s Family Assets Worth Over 4 Crores Seized in Lucknow

जालसाज दंपति, बेटे और बेटी की चार करोड़ की संपत्ति कुर्क

- पुलिस कमिश्नर कोर्ट के आदेश पर एसीपी गोमतीनगर ने की कार्रवाई - धोखाधड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 22 Nov 2024 10:25 PM
share Share

तेलीबाग के डब्ल्यूएचओ अपार्टमेंट में रहने वाले जालसाज सुरेश कुमार वर्मा की पत्नी कमलावती समेत उसके बेटे और बेटी की अपराध से बनी कुल 4,15,6498.47 रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर दी गई। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर की कोर्ट से गैंगस्टर एक्ट के तहत जारी आदेश के बाद शुक्रवार को एसीपी गोमतीनगर विकास कुमार जायसवाल ने कुर्की की कार्रवाई की। एसीपी की निगरानी में जालसाज सुरेश की पत्नी कमलावती वर्मा पत्नी सुरेश वर्मा के विकासखंड दो-गोमतीनगर नगर स्थित मकान कीमत पौने तीन करोड़ रुपये को डुगडुगी पिटवा कर कुर्क किया गया। सुरेश के नाम से दर्ज ट्रैक्टर, बैंक खातों में के 78,89,162.64 रुपये कुर्क किए गए। बेटे घनश्याम की बुलेट बाइक, खाते के 1,78,272.88 रुपये, सुशांत गोल्फ सिटी में बेटी अनीता वर्मा की कार, के अलावा 59,90,347.95 रुपये रुपये कीमत का मकान समेत चार करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई। मकानों को सील बंद कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें