Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊFraudster Impersonates Soldier to Scam 54 830 from Gas Distributor in Mohanlalganj

गैस सिलेंडर लेने के नाम पर क्यूआर कोड भेज ठग लिये 55 हजार

मोहनलालगंज में एक व्यक्ति ने खुद को सैन्यकर्मी बताकर गैस एजेंसी के वितरक से सिलेंडर के लिए क्यूआर कोड भेजकर 54,830 रुपये ठग लिए। जालसाज ने वितरक से फोन पर बात की और कई बार क्यूआर कोड भेजकर पैसे कटवाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 Oct 2024 07:09 PM
share Share

मोहनलालगंज। संवाददाता मोहनलालगंज कस्बे में सेना की बटालियन ठहरे होने की बात कह कर सिलेंडर लेने के नाम पर क्यूआर कोड भेज कर गैस ऐजेंसी के वितरक से 54,830 रुपये ठग लिये। पीड़ित ने जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मोहनलालगंज की एक गैस एजेंसी में मंगलवार को एक सख्श ने खुद को सैन्यकर्मी बताकर फोन किया और कहा कि उसकी बटालियन कस्बे में ठहरी है। उसे दस कामर्शियल सिलेंडर चाहिए। गैस ऐजेंसी मैनेजर ने गैस वितरक अजीत कुमार का नम्बर दे दिया। जालसाज ने गैस वितरक से बात की तो उसने बुधवार को सिलेंडर पहुंचाने की बात कही। जालसाज ने बुधवार को कॉल किया तो दौलतगंज में रहने वाला अजीत कुमार दस सिलेंडर लेकर कस्बा मोहनलालगंज आ गया। सैन्यकर्मी बने जालसाज ने मेजर बने जालसाज से फोन पर बात कराई। जालसाज ने वितरक के खाते में एक रुपये भेजने के बाद क्यूआर कोड भेजा। जिसको स्कैन करने पर वितरक के खाते से 18 हजार रुपये कट गये। जब उसने रुपये कटने की बात कही तो जालसाज ने दोबारा क्यूआर कोड भेज कहा कि खाते में कम से कम 36 हजार रुपये होने पर रुपये मिलेंगे। वितरक के खाते में 34 हजार रुपये थे उसने अपने एक साथी से दो हजार रुपये अपने खाते में डलवाने के बाद जैसे ही क्यूआर कोड स्कैन किया खाते से 36 हजार रुपये कट गए। जिसके बाद उसे जालसाजी का शिकार होने की जानकारी लगी। पीड़ित ने मोहनलालगंज कोतवाली में जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें