Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud of 57 Lakhs by Directors of Acumen Infra and Shine City

रियल एस्टेट फर्म संचालकों ने चार लोगों से हड़पे 57 लाख

Lucknow News - लखनऊ में एकुमेन इंफ्रा और शाइन सिटी के निदेशकों ने चार लोगों से किस्तों में प्लॉट देने का झांसा देकर करीब 57 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। रुपये वसूलने के बाद जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई, जिसके कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
रियल एस्टेट फर्म संचालकों ने चार लोगों से हड़पे 57 लाख

लखनऊ, संवाददाता। किस्तों में प्लॉट देने का झांसा देकर एकुमेन इंफ्रा और शाइन सिटी निदेशकों ने चार लोगों से करीब 57 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। रुपये वसूलने के बाद जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई। परेशान होकर पीड़ितों ने आशियाना और गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

आशियाना सदाफल काम्प्लेक्स में एकुमेन इंफ्रा का दफ्तर है। रहीमाबाद निवासी सत्येंद्र कुमार ने वर्ष 2014 में कम्पनी निदेशक शुभेंदु, विजय, इंद्र प्रकाश पाण्डेय और रविंद्र सिंह सलूजा से जमीन खरीदने के लिए सम्पर्क किया। आरोपितों ने बिजनौर रोड स्थित नींवा गांव में जमीन देने की बात कही। जिसके बाद सत्येंद्र से करीब 15 लाख 50 हजार रुपये। आरोपित निदेशकों ने कृष्णानगर सेक्टर-डी निवासी माला घोष से 11 लाख और गोरखपुर सहजनवा निवासी नम्रता गोंड से साढ़े पांच लाख रुपये लिए थे। इसके बाद भी जमीन नहीं दी। इंस्पेक्टर आशियाना ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उधर, गोमतीनगर विस्तार निवासी श्रीराम मौर्य ने गोमतीनगर कोतवाली में शाइन सिटी निदेशक राशिद और आसिफ नसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने एजेंट के जरिए श्रीराम से सम्पर्क किया। टाउनशिप में निवेश करने पर मुनाफे का लालच देकर करीब 25 लाख रुपये जमा कराए। वर्ष 2018 से कई बार रुपये वसूले। इस बीच श्रीराम को आरोपित राशिद और आसिफ नसीम के घोटाले का पता चला। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा। नतीजतन श्रीराम को न्यायालय में अर्जी दायर करना पड़ा। आदेश मिलने पर गोमतीनगर कोतवाली में राशिद, आसिफ, नाजिम शेख और अली खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें