Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud in Mohanlalganj 11 Women Duped by Thieves with Jewelry Exchange Scam

पुराने के बदले नए गहने का झांसा देकर ठगी

Lucknow News - मोहनलालगंज में ठगों ने 11 महिलाओं से पुराने गहनों के बदले नए गहने देने का झांसा देकर ठगी की। एक महिला ने गांव में आकर पुरानी चीजें लेकर नए सामान देने का वादा किया। जब महिलाएं अपने गहने सौंप चुकीं, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 9 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
पुराने के बदले नए गहने का झांसा देकर ठगी

मोहनलालगंज, संवाददाता। बिजनौर के बाद मोहनलालगंज में ठगों ने पुराने के बदले नए गहने का झांसा देकर 11 महिलाओं से ठगी की। गहने लेकर गई आरोपित महिला के वापस नहीं आने पर शुक्रवार को हंगामा होने पर मोहनलालगंज पुलिस को पता चला। महिलाओं के बयान लेने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया गया। एक मई को एक महिला शिवढरा गांव आई और ग्रामीणों को पुराने बर्तन के बदले नये बर्तन देने की स्कीम बताई। कुछ महिलाओं ने पुराने बर्तन दिए जिसे महिला ने दूसरे दिन बदल कर नये बर्तन ग्रामीणों को दिए। ग्रामीणों का विश्वास जितने के साथ चार मई तक पुराने सामान लेकर नये सामान दिये।

ग्रामीणों को विश्वास हो गया तो 5 मई को 11 महिलाओं ने अपने जेवरात सौंप दिये जिसे लेकर वह वापस ही नहीं लौटी। ग्रामीणों ने शुक्रवार को खुजौली चौकी पर सूचना दी। चौकी से एक दरोगा गांव पहुंचे और जिन महिलाओं का सामान गया उनकी सूची बनाकर जांच का आश्वासन देकर लौट आये। रामजानकी, पार्वती, मनीषा, चांदनी, तारावती, निर्मला, रामपति, रामावती, पूनम, सरजूदेई व नीलम के साथ धोखाधड़ी हुई है। मोहनलालगंज शिवढरा की तरह ही बिजनौर के माती गांव में भी धोखाधड़ी की वारदात हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें