तहसील कर्मियों की मिलीभगत से महिला की जमीन बेची, मुकदमा
Lucknow News - मोहनलालगंज में एक जमीन की खतौनी में हेरफेर किया गया है। 2007 में खरीदी गई जमीन को 2023 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचा गया। जमीन मालिक रामबाबू ने 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें तहसील...
मोहनलालगंज, संवाददाता। मोहनलालगंज तहसील के कर्मचारियों की मदद से 16 साल पहले बेची गई जमीन की खतौनी में हेरफेर किया गया। एक ही जमीन को कई बार बेचे जाने की बात भी सामने आई। जमीन मालिक ने फर्जीवाडे़ का पता चलने पर मोहनलालगंज कोतवाली पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें तहसील कर्मियों की मदद से 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
2007 में खरीदी थी जमीन, 2023 में बेची गई
विश्वासखंड निवासी रामबाबू सचान के मुताबिक वर्ष 2007 में बेटी निहारिका सिंह और पत्नी सुधा सचान के नाम से नूरपुर बेहटा में जमीन खरीदी थी। खतौनी में निहारिका और सुधा का नाम भी चढ़ गया। रामबाबू के मुताबिक वर्ष 2023 में राजेंद्र निषाद ने फर्जी कागज के सहारे जमीन अपने नाम करा ली। खतौनी में भी निहारिका और सुधा का नाम हटवा कर राजेंद्र ने अपना नाम चढ़वा लिया। यह सब तहसील कर्मियों की मिली भगत से किया गया। यह आरोप राम बाबू ने लगाया है। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज अमर सिंह ने बताया कि राजेन्द्र निषाद, संजय कुमार, शिव प्रकाश यादव, रामायन साहनी, राम अवध, प्रदीप कुमार, फूला देवी, अमित सिंह, अजय सिंह, चन्दन सिंह, नन्दन सिंह,रामेश्वरी, आयुष यादव सहित तहसील के कुछ कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।