Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud in Job Placement Over 50 Job Seekers Duped of 1 Crore in Unnao

विदेश में नौकरी के नाम पर 50 बेरोजगारों से एक करोड़ ठगे

Lucknow News - - उन्नाव के पीड़ित ने रिश्ते की मामी और उसके दोस्त पर कराई रिपोर्ट -विदेश में नौकरी के नाम पर 50 बेरोजगारों से एक करोड़ ठगे

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 17 Feb 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
विदेश में नौकरी के नाम पर 50 बेरोजगारों से एक करोड़ ठगे

कुवैत और जार्डन में नौकरी दिलाने के नाम पर उन्नाव के मो. आमिर समेत 50 से अधिक बेरोजगारों से एक करोड़ की ठगी की गई। रुपये ऐंठने के बाद जालसाज ट्रेवेल कंपनी संचालक और एजेंटों ने उन्हें जाली वीजा और एयर टिकट भी दे दिया। 20-25 बेरोजगार जब चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश जाने के लिए पहुंचे तो बोर्डिंग में चेकिंग के दौरान उन्हें बताया गया कि वीजा, पासपोर्ट और टिकट सब फर्जी है। आमिर ने रिश्ते की मामी उसके दोस्त और दिल्ली की ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित आमिर के मुताबिक वह उन्नाव के मो. कासिफ अली गांव का रहने वाला है। पड़ोस में रिश्ते की मामी रेशम रहती हैं। दिसंबर 2024 में रेशम ने बताया कि रायबरेली निवासी तारिक की विदेशी कंपनी में अच्छी जान पहचान है। कुवैत और जार्डन में मोटी सैलरी पर नौकरी लगवा देता है। मुलाकात होने पर तारिक ने नौकरी लगवाने के नाम पर किस्तों में एक लाख 40 हजार रुपये ले लिए। पड़ोस में रहने वाले दिलावर अली से एक लाख 90 हजार रुपये लिए। इसके अलावा गांव के छोटू, अबरार और अन्य ने भी रुपये दिए। तारिक और मामी ने नई दिल्ली उत्तमनगर स्थित पैराडाइज ट्रैवल एजेंसी से टिकट और वीजा दिया। आमिर ने बताया वह साथियों के साथ 11 फरवरी को लखनऊ स्थित हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां उसे 20-25 अन्य लोग मिले। वह लोग बिहार चम्पारण, मोतिहारी, देवरिया, प्रयागराज, फूलपुर, दिल्ली और अन्य जिलों के थे। उनके पास भी उसी ट्रैवल एजेंसी का टिकट और वीजा था। वहां चेकिंग के दौरान कर्मचारियों ने बताया वीजा और एयर टिकट फर्जी है। मामी, तारिक और एजेंसी के नंबर पर फोन मिलाया वह बंद मिले। उन्नाव पहुंचा तो मामी और तारिक सभी फरार थे। सरोजनीनगर थाने में तहरीर दी। सरोजनीनगर इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति ने बताया कि रेशम, तारिक और ट्रेवेल एजेंसी संचालक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें