क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर हड़पे पौने पांच लाख
Lucknow News - लखनऊ में चार दोस्तों के साथ क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग का झांसा देकर पौने पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपित ताजुद्दीन ने टेलीग्राम पर संपर्क किया और निवेश के लिए प्रेरित किया। निवेश के बाद मुनाफा...
लखनऊ, संवाददाता। क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग का झांसा देकर चार दोस्तों से पौने पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने हसनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
अयोध्या निवासी आशीष टण्डन के मुताबिक मार्च 2022 में टेलीग्राम के जरिए चंदौली निवासी ताजुद्दीन से मुलाकात हुई। आरोपी ने टॉल्विन लाइफ क्वाइन के बारे में बताया। आशीष के साथ दोस्त सलमान खान, विजय गुप्ता और रियाज अहमद ने भी निवेश करने का मन बनाया। चारों लोगों ने करीब चार लाख 77 हजार रुपये लगाए। इस बीच उनकी मुलाकात ताजुद्दीन के जरिए स्टीफेंस स्लिंगरलैण्ड से हुई। आरोपितों ने बताया कि दो साल का लॉक इन पीरियड होगा। समय पूरा होने के बाद भी मुनाफे में हिस्सा नहीं मिला। पूछताछ करने पर आरोपित धमकाने लगे। इंस्पेक्टर हसनगंज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।