Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud Case Filed for 1 5 Crore in Lucknow Couple Lured with Share Trading Promises

शेयर कम्पनी में निवेश का झांसा देकर डेढ़ करोड़ हड़पे

Lucknow News - लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में एक दम्पति के खिलाफ डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का प्रलोभन देकर पीड़ितों से पैसे लिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 10 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
शेयर कम्पनी में निवेश का झांसा देकर डेढ़ करोड़ हड़पे

लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में दम्पति के खिलाफ डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपितों ने नामी शेयर ट्रेडिंग कम्पनी के व्यापार में जुड़ने पर मुनाफे का प्रलोभन दिया था। गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-सात निवासी निवासी शिव वर्मा की मुलाकात महेश कुमार सिंह के जरिए सुशांत गोल्फ सिटी निवासी एसएन सिंह से पहचान हुई। बातचीत में पता चला कि एसएन सिंह की बहू स्वाति और बेटा स्वयं शेयर ट्रेडिंग फर्म से जुड़े है। आरोपितों ने प्रलोभन देकर शिव और महेश से को भी कम्पनी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। दम्पति ने बताया कि वह लोग सभी काम संभालेंगे।

इसके बदले दस प्रतिशत मुनाफा मिलेगा। पीड़ितों ने करीब 77 लाख रुपये लगाए थे। दावा है कि मुनाफे को मिला कर करीब डेढ़ करोड़ रुपये बनता है। जिसे देने के लिए आरोपित तैयार नहीं हैं। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें