Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊFraud Case Filed Against Loan Borrower for Fake PAN and Aadhar in Lucknow

ट्रैक्टर खरीद कर नहीं चुकाया लोन,मुकदमा

लखनऊ में गोमतीनगर कोतवाली में एक निजी फाइनेंस कंपनी ने लोन धारक वंशराज के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। वंशराज ने फर्जी पैन और आधार कार्ड का उपयोग करके लगभग छह लाख का ट्रैक्टर लोन लिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 6 Nov 2024 06:49 PM
share Share

लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर कोतवाली में निजी फाइनेंस कम्पनी ने लोन धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने फर्जी पैन और आधार कार्ड लगा कर ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था।

हलवासिया हाउस स्थित एलएंडटी में आशीष त्रिपाठी असिस्टेंट सेल्स मैनेजर हैं। कुछ वक्त पूर्व गोमतीनगर वास्तुखंड निवासी वंशराज ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए सेल्सकर्मी हिमांशु पाण्डेय से सम्पर्क किया था। लोन पास कराने के लिए वंशराज ने पैन, आधार कार्ड के साथ हाउस टैक्स की रसीद लगाई थी। अगस्त 2023 में करीब छह लाख 29 हजार का लोन पास किया गया। इसके बाद ओम एजेंसी से वंशराज ने ट्रैक्टर खरीदा। लेकिन किस्तें जमा नहीं की। जांच कराए जाने पर पता चला कि धोखाधड़ी के लिए वंशराज ने साजिश रची थी। फर्जी आधार और पैन कार्ड प्रस्तुत कर उसने लोन लिया। वहीं, हाउस टैक्स की भी गलत रसीद लगाई थी। सेल्स मैनेजर के मुताबिक गोमतीनगर कोतवाली में तहरीर देने पर भी मुकदमा नहीं लिखा गया था। जिसके बाद न्यायालय में अर्जी दायर की गई। आदेश मिलने पर गोमतीनगर पुलिस ने वंशराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें