डूडा आवास दिलाने का झांसा देकर व्यापारी से पौने चार लाख हड़पे
ठाकुरगंज कोतवाली में एक व्यापारी ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने डूडा आवास दिलाने का झांसा देकर व्यापारी से लगभग तीन लाख 86 हजार रुपये लिए। जब आवास नहीं मिला, तो...
ठाकुरगंज कोतवाली में व्यापारी ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने डूडा आवास दिलाने का झांसा देकर पीड़ित से करीब तीन लाख 86 हजार रुपये लिए थे। बालागंज जलनिगम रोड निवासी दिनेश कुमार फोटो कॉपी की दुकान चलाते हैं। कुछ वक्त पहले नितिन तिवारी ने उनसे मुलाकात कर डूडा आवास के बारे में बताया। नितिन ने दावा किया कि डूडा विभाग में उसकी गहरी पैठ है। आप बस फार्म भर दीजिए। मकान हम दिला देंगे। झांसे में फंस कर दिनेश ने टुकड़ों में करीब तीन लाख 86 हजार रुपये दिए थे। फिर भी मकान का आवंटन नहीं हुआ। इस बारे में पूछताछ करने पर नितिन लगातार टाल मटोल करता रहा। परेशान होकर पीड़ित ने डूडा दफ्तर पहुंच कर छानबीन की। पता चला कि दिनेश के नाम पर तो फार्म ही जमा नहीं है। सच्चाई सामने आने पर पीड़ित ने नितिन से रुपये करने के लिए कहा। जिस पर नितिन ने पिता सतीश के साथ मिल कर दिनेश को धमकी दी। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।