Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊFraud Case Filed Against Five for DUDA Housing Scam in Thakurganj

डूडा आवास दिलाने का झांसा देकर व्यापारी से पौने चार लाख हड़पे

ठाकुरगंज कोतवाली में एक व्यापारी ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने डूडा आवास दिलाने का झांसा देकर व्यापारी से लगभग तीन लाख 86 हजार रुपये लिए। जब आवास नहीं मिला, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 14 Nov 2024 09:09 PM
share Share

ठाकुरगंज कोतवाली में व्यापारी ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने डूडा आवास दिलाने का झांसा देकर पीड़ित से करीब तीन लाख 86 हजार रुपये लिए थे। बालागंज जलनिगम रोड निवासी दिनेश कुमार फोटो कॉपी की दुकान चलाते हैं। कुछ वक्त पहले नितिन तिवारी ने उनसे मुलाकात कर डूडा आवास के बारे में बताया। नितिन ने दावा किया कि डूडा विभाग में उसकी गहरी पैठ है। आप बस फार्म भर दीजिए। मकान हम दिला देंगे। झांसे में फंस कर दिनेश ने टुकड़ों में करीब तीन लाख 86 हजार रुपये दिए थे। फिर भी मकान का आवंटन नहीं हुआ। इस बारे में पूछताछ करने पर नितिन लगातार टाल मटोल करता रहा। परेशान होकर पीड़ित ने डूडा दफ्तर पहुंच कर छानबीन की। पता चला कि दिनेश के नाम पर तो फार्म ही जमा नहीं है। सच्चाई सामने आने पर पीड़ित ने नितिन से रुपये करने के लिए कहा। जिस पर नितिन ने पिता सतीश के साथ मिल कर दिनेश को धमकी दी। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें