Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊFraud Case Filed Against Court Clerk for 16 Lakh Land Scam in Malihabad

मलिहाबाद तहसील में तैनात रहे पेशकार पर धोखाधड़ी का मुकदमा

- जमीन बेचने का झांसा देकर लिए थे 16 लाख लखनऊ, संवाददाता। मलिहाबाद कोतवाली में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 22 Nov 2024 06:52 PM
share Share

मलिहाबाद कोतवाली में पेशकार के खिलाफ 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी ने तीन हजार वर्ग फीट जमीन बेचने के बदले करीब 16 लाख रुपये लिए थे। रहीमाबाद भतोइया निवासी राघवेंद्र सिंह के मुताबिक वर्ष 2021 में मलिहाबाद तहसील में निर्भय सिंह पेशकार के पद पर थे। मुलाकात के दौरान निर्भय ने बताया कि उसका तबादला हो गया है। इसलिए मोहान रोड स्थित तीन हजार वर्ग फीट का प्लॉट बेच रहा है। राघवेंद्र के मुताबिक जमीन की कीमत 800 रुपये प्रति वर्ग तय हुई। कुल 24 लाख में निर्भय जमीन देने को राजी था। जिसके बाद राघवेंद्र ने 16 लाख रुपये एडवांस दिए। बचे हुए आठ लाख रुपये बैनामे के वक्त देने थे। राघवेंद्र के मुताबक रुपये देने के बाद ही निर्भय का तबादला सदर तहसील हो गया। उन्होंने कई बार मुलाकात कर निर्भय से रजिस्ट्री करने के लिए कहा। आरोपी को टाल मटोल करते देख निर्भय को संदेह हुआ। जांच कराने पर पता चला कि जिस जमीन को निर्भय ने अपना बताया था। वह उसकी नहीं है। इंस्पेक्टर मलिहाबाद सतीश चंद्र साहू ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें