Fraud Case Filed Against Construction Company Employees for 54 Lakh Scam दो कंस्ट्रक्शन कम्पनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud Case Filed Against Construction Company Employees for 54 Lakh Scam

दो कंस्ट्रक्शन कम्पनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

Lucknow News - विभूतिखंड कोतवाली में दो कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कर्मचारियों के खिलाफ 54 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। स्वाति रस्तोगी ने दुकान के लिए पैसे दिए थे, लेकिन आरोपितों ने उसे दूसरी व्यक्ति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 April 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
दो कंस्ट्रक्शन कम्पनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

विभूतिखंड कोतवाली में दो कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कर्मचारियों के खिलाफ 54 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपितों ने बुक कराई गई दुकान के रुपये वसूलने के बाद दूसरे को बेच दिया था। चौक बहोरन टोला निवासी स्वाति रस्तोगी के मुताबिक मई 2022 में कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कर्मचारी सिद्धार्थ दास ने मॉल में 686 वर्ग फीट की दुकान दिलाने के बदले करीब 46 लाख रुपये लिए थे। इस दौरान स्वाति की मुलाकात अमन ज्योति और शेखर मिश्र से भी कराई गई। पर, दुकान के कागज स्वाती को नहीं मिले। पूछताछ करने पर आरोपी टाल मटोल करता रहा। छानबीन करने पर पता चला कि स्वाति के नाम पर आवंटित हुई दुकान आरोपित ने दूसरे व्यक्ति को बेच दी है। इसके आवास एक अन्य कंस्ट्रक्शन कम्पनी से भी 300 वर्ग फटी की जमीन स्वाति ने बुक कराई थी। जिसके लिए चेक से करीब आठ लाख रुपये दिए। पीड़िता शिकायत लेकर कंस्ट्रक्शन कम्पनी के दफ्तर गई थी। जहां उनके साथ गाली गलौज की गई। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने विभूतिखंड कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।