Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud Case Against CHO in Lucknow for Job Scam Involving 4 7 Lakh

वन स्टॉप सेंटर में नौकरी का झांसा देकर हड़पे रुपये

Lucknow News - लखनऊ में वन स्टाफ सेंटर के सीएचओ मनोज वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने नौकरी लगवाने और प्रोन्नति दिलाने के लिए तीन लोगों से करीब चार लाख 70 हजार रुपये लिए, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 17 Dec 2024 05:38 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, संवाददाता कृष्णानगर कोतवाली में वन स्टाफ सेंटर में तैनात रहे सीएचओ के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी ने नौकरी लगवाने और प्रोन्नति दिलाने के बदले तीन लोगों से करीब चार लाख 70 हजार रुपये लिए थे।

हमीरपुर सुमेरपुर निवासी मो. रफीस खान के मुताबिक आशियाना वन स्टॉप सेंटर में उधमसिंह नगर रुद्रपुर निवासी मनोज वर्मा सीएचओ के पद पर था। वर्ष 2022 में वन स्टाप सेंटर में नियुक्तियां निकली थीं। जिसके लिए रफीस की रिश्तेदार नफीसा बानो, परिचित स्वेता सिंह और मोहसिन खान ने आवेदन किया था। इस दौरान वप स्टॉप सेंटर में तैनात हेमलता के जरिए मनोज वर्मा से पहचान हुई। आरोपी ने स्थाई नियुक्ति कराने का दावा करते हुए करीब चार लाख 70 हजार रुपये लिए। इसके बाद भी नियुक्ति नहीं हो सकी। पूछताछ करने पर आरोपी टाल मटोल करने लगा। रफीस ने बताया कि कई बार कहने पर भी आरोपी ने रुपये नहीं लौटाए। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें