Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraud Allegations Against Ansal Properties Directors Over Hi-Tech Township Scheme

अंसल प्रापर्टीज निदेशकों के खिलाफ 11 और मुकदमे दर्ज

Lucknow News - अंसल प्रापर्टी एण्ड इंफ्रा के निदेशकों पर हाईटेक टाउनशिप बनाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। कई लोगों ने प्लॉट बुक करने के लिए लाखों रुपये जमा किए, लेकिन उन्हें प्लॉट नहीं दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 10 March 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
अंसल प्रापर्टीज निदेशकों के खिलाफ 11 और मुकदमे दर्ज

हाईटेक टाउनशिप बनाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपित अंसल प्रापर्टी एण्ड इंफ्रा निदेशकों के खिलाफ लगातार मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में 10 और हजरतगंज कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज हुआ। गोमतीनगर विस्तार रिशिता अपार्टमेंट में रहने वाले राकेश चंद्र के मुताबिक उन्होंने वर्ष 2011 में अंसल प्रॉपर्टीज में प्लॉट बुक कराया था। इसके लिए 11 लाख रुपये जमा किए। इसके बाद भी अंसल के निदेशकों ने प्लॉट नहीं दिया। रुपये मांगने पर धमकी दी। महानगर हेरिटेज अपार्टमेंट निवासी अंजू गोयल ने बताया कि उन्होंने प्लॉट के लिए 14 लाख जमा किए थे। वहीं, दिलकुशा कॉलोनी निवासी सादिया बानो ने सात लाख कई किस्तों में जमा किए थे। गोरखपुर के राप्तीनगर में रहने वाले उमाशंकर मिश्रा ने तीन लाख रुपये जमा किए थे। वृंदावन गोवर्धन एन्क्लेव के प्रशांत कुमार ने 24 लाख और एक अन्य ने 38 लाख रुपये जमा किए थे। इसके अलावा वृंदावन योजना निवासी वीरेंद्र ने 30 लाख, आजमगढ़ के एक व्यक्ति ने 44 लाख, पीजीआई की शिवानी मेहरोत्रा और गाजीपुर जिले के इंद्र प्रकाश सिंह ने लाखों रुपये किस्तों में जमा किए थे। आरोप है कि रुपये लेने के बाद भी प्रणव अंसल, सुशील अंसल व अन्य ने प्लॉट और फ्लैट नहीं दिए। रुपये वापस मांगने पर टालमटोल की गयी। इसी तरह बाबा का पुरवा खदरा के रहने वाले अधिवक्ता जेपी वैश्य ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि अंसल के मालिकों ने 26 हजार रुपये एफडी के मद में जमा कराए थे। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।