Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊFraud Alert Family Duped of 11 Lakhs with False Solar Panel Scheme

सोलर पैनल लगवाने का झांसा देकर 11 लाख हड़पे

घर पर सोलर पैनल लगवाने का झांसा देकर एक परिवार से 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपी ने बताया कि रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर हर महीने 250 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। विश्वास करके परिवार ने पैसे दिए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 18 Sep 2024 01:00 PM
share Share

घर पर सोलर पैनल लगवा कर बिजली बिल कराने का झांसा देकर एक परिवार से 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित पक्ष ने पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। सू्र्य नगर निवासी सोनी मिश्रा के मुताबिक वह सोलर पैनल के बारे में जानकारी हासिल कर रही थी। इस दौरान कैंट निलमथा निवासी वेद प्रकाश तिवारी से मुलाकात हुई। आरोपी ने बताया कि सरकार की इस योजना में रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने पर हर महीने 250 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। बची हुई यूनिट बिजली कम्पनी खरीदेगी। ऐसे में बिल फ्री हो जाएगा। पूर्व परिचित होने के चलते सोनी और उनके माता-पिता ने वेद पर भरोसा कर लिया। जिसका फायदा उठाते हुए वेट प्रकाश ने सोलर लगवाने में मदद की बात कही। सोनी के मुताबिक करीब 11 लाख रुपये वेद ने लिए थे। इसके बाद सोलर पैनल इंस्टाल कराने की बात कही। लाखों रुपये ऐंठने के बाद आरोपी ने फोन बंद कर लिया। दबाव बनाने पर सोनी के साथ मारपीट करने लगा। इंस्पेक्टर पारा बृजेश वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें