डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर 80 हजार ऐंठे
Lucknow News - लखनऊ के कृष्णानगर में एक जलसाज ने डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर 80 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि अविनाश तिवारी ने उन्हें धोखे से पैसे भेजने के लिए कहा और कोई माल नहीं...

लखनऊ। कृष्णानगर में डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर जलसाज ने 80 हजार रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित की तहरीर पर कृष्णानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। जयप्रकाश नगर निवासी सुनील शर्मा के मुताबिक पूर्व परिचित रोहित कुशवाहा ने उन्हें अविनाश तिवारी उर्फ अवी से मिलवाया। अविनाश ने ब्रावो यूनिकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलवाने की बात कही। भरोसा कर उन्होंने 80 हजार रुपए बताए खाते में भेज दिया। रुपए भेजने के बाद भी उन्हें कंपनी द्वारा कोई माल उपलब्ध नहीं करवाया गया। अब आरोपितों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।