ट्रांसपोर्टर समेत दो को गोली मारने के मामले में चार हिरासत में
Lucknow News - चिनहट में मल्हौर रोड पर ट्रांसपोर्टर एजाज को गोली मारने के मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। उनसे शूटर वैभव और आदित्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। पुलिस ने दोनों शूटरों...

चिनहट में मल्हौर रोड पर ट्रांसपोर्टर एजाज और उसके साथी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ में शूटर वैभव और आदित्य के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। दोनों शूटरों समेत विशाल बटला, रंजीत रावत, प्रदीप यदुवंशी, विशाल मौर्या की तलाश में पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही हैं। दो टीमें लोकेशन के आधार पर पड़ोसी जनपदों में डेरा डाले हैं। थाना प्रभारी चिनहट भरत पाठक ने बताया कि एजाज के भाई मुख्तार ने बताया कि एक मार्च को भी उनका वैभव और आदित्य से झगड़ा हुआ है। झगड़े के दौरान उसने धमकी भी दी थी। उसी रंजिश में वैभव और आदित्य ने गोली मारी है। थानाप्रभारी ने बताया कि जल्द ही दोनों नामजद शूटरों समेत अन्य की गिरफ्तारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।