लटक रहें बिजली तारों की चपेट में आने से चार नीलगायों की मौत
Lucknow News - मोहनलालगंज के विन्दौआ में खेतों से गुजर रही हाइटेंशन लाइन के लटकते तारों की चपेट में आने से चार नीलगायों की मौत हो गई। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नीलगायों की मौत करंट से नहीं हुई है।...
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के विन्दौआ में खेतों से गुजर रही हाइटेंशन लाइन के लटकते तारों की चपेट में आने से सोमवार सुबह चार नीलगायों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने तार दुरुस्त किए। बिजली विभाग के एसडीओ का कहना है कि नीलगायों की मौत करंट से नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि विन्दौआ के पास खेतो से गुजरी हाइटेंशन लाइन के तार कई दिनों से लटक रहे थे। सोमवार की सुबह नीलगायों का झुण्ड उधर से गुजरा तो चार नीलगाय तारों की चपेटमें आ गईं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग कर्मचारियों ने तारों को ठीक किया। एसडीओ सतविन्दर यादव ने बताया कि नीलगायों की मौत के कारण स्पष्ट न हीं हैं। सूचना पर बिजली विभाग की टीम मौके पर गई थी लेकिन तार इतने नीचे नही थे जिससे नीलगाय चपेट में आ जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।