रितु बेरी सहित चार फैशन डिजाइनर ओडीओपी की करेंगे ब्रांडिंग
Lucknow News - राज्य के “एक जिला एक उत्पाद” (ओडीओपी) की डिजाइनिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग व मार्केटिंग से देश विदेश में ख्याति अर्जित करने वाली फैशन डिजाइनर रितु बेरी के साथ ही रीना ढाका, जेजे वाल्या और मनीष मल्होत्रा...
राज्य मुख्यालय। प्रमुख संवाददाताराज्य के “एक जिला एक उत्पाद” (ओडीओपी) की डिजाइनिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग व मार्केटिंग से देश विदेश में ख्याति अर्जित करने वाली फैशन डिजाइनर रितु बेरी के साथ ही रीना ढाका, जेजे वाल्या और मनीष मल्होत्रा जुड़ गए हैं। इन डिजाइनरों के जुड़ जाने से सालों से परंपरागत रूप से एक ही रूप में बाजार में दिखने वाले उत्पादों को नया लुक मिलेगा। ओडीओपी से जुड़े कारीगरों को भी कुछ नया करने और सीखने का मौका मिलेगा। बुधवार को एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह तथा विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने इन चारों से वेबिनार के माध्यम से बात की। चारों फैशन डिजाइनर ओडीओपी के तहत वस्त्र, हथकरघा, टेक्सटाइल, कारपेट, होम डेकोर, लेदर प्राडक्ट आदि उत्पादों के कारीगरों से समन्वय उन्हें उत्पादों की डिजाइनिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग व मार्केटिंग के लिए टिप्स देंगे। प्रशिक्षित कर उनके ब्रांड को मल्टीनेशन कंपनियों के मुकाबले आकर्षक रूप में प्रस्तुत करना सिखाएंगे। मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार योजनाबद्ध तरीके से ओडीओपी उत्पाद से जुड़े कारीगरों की आय में वृद्धि करने की कोशिश कर रही है। इनके उत्पादों को देश-विदेश में पहुंचाने की दिशा में कई काम किए जा रहे हैं। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि ओडीओपी से जुड़ने वाले डिजाइनर्स को विभाग द्वारा हर संभव सहायता प्रदान किया जाएगा। इनके जुड़ने से ओडीओपी कारीगरों के आय में वृद्धि होने के साथ ही उनकी जीवनशैली में भी सुधार आएगा। -वेबिनार के दौरान बेरी, मनीष मल्होत्रा, जेजे वाल्या, रीना ढाका ने दी ओडीओपी से जुड़ने पर सहमति
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।