सर्राफ के मुनीम को लूटने कर भागे चार बदमाशों पर एक-एक लाख का इनाम
Lucknow News - विकासनगर में बुलियन व्यापारी के मुनीम से पौने सात लाख रुपये की लूट में शामिल चार बदमाशों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। लूट की साजिश व्यापारी के ड्राइवर प्रेम बहादुर ने रची थी। एसटीएफ ने तीन...

विकासनगर में बुलियन व्यापारी के मुनीम से पौने सात लाख रुपये की लूट में शामिल चार बदमाशों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। लूट की साजिश रचने वाले व्यापारी के ड्राइवर समेत तीन बदमाशों को एसटीएफ ने रविवार को गिरफ्तार किया था। 28 मार्च को बुलियन व्यापारी पंकज अग्रवाल के मुनीम अमित सैनी से विकासनगर सेक्टर-चार पार्क के पास से बैग लूटा गया था। पुलिस का कहना था कि सोनेंद्र सिंह और गौरव मिश्रा ने इसे अंजाम दिया था। वारदात की साजिश व्यापारी के ड्राइवर प्रेम बहादुर सिंह ने लिखी थी। वहीं, हरदोई मझिगवां निवासी वैभव सिंह, प्रतापगढ़ जेठवारा निवासी सुशील मिश्र, जौनपुर मड़ियाहूं निवासी सतीश सिंह और जौनपुर उतरगांव निवासी अनुज मौर्या फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास एसटीएफ लगातार कर रही है। आरोपितों के ठिकानों पर कई बार दबिश दी गई है। लेकिन साथियों की गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी भागे हुए है। ऐसे में फरार अपराधियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया है।
व्यापारी को बड़ा लेनदेने करते देख बनाया प्लान
बुलियन व्यापारी पंकज अग्रवाल अक्सर बड़ी रकम लेकर आते हैं। यह बात प्रेम बहादुर को पता थी। वह भी कई बार व्यापारी के साथ अलग-अलग जगहों पर गया था। व्यापारी के अलावा उनका मुनीम अमित सैनी सर्राफा व्यापारियों से तकादा करने के लिए जाता है। उसके पास भी अक्सर बड़ी रकम होती है। ऐसे में प्रेम ने अमित को निशाना बनाने का प्लान बनाया। जिसमें चचेरे भाई और उसके परिचितों को शामिल किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।