Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFoundation Laid for Lucknow s First AI Data Center A Step Towards Uttar Pradesh s AI City

एआई डेटा सेंटर बनने से रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे: मुख्य सचिव

Lucknow News - - लखनऊ के पहले एआई डेटा सेंटर के लिए हुआ भूमि पूजन लखनऊ- विशेष

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
एआई डेटा सेंटर बनने से रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे: मुख्य सचिव

- लखनऊ के पहले एआई डेटा सेंटर के लिए हुआ भूमि पूजन लखनऊ- विशेष संवाददाता

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार लखनऊ में उत्तर प्रदेश का पहला एआई सिटी बना रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाकर उत्तर प्रदेश में निवेश का नया माहौल तैयार तैयार है। एआई डेटा सेंटर की स्थापना होने के बाद प्रदेश में आईटी सेक्टर में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।

मुख्य सचिव ने रविवार को सिफी इनफिनिट स्पेस लिमिटेड द्वारा सुल्तानपुर रोड स्थित एआई-हब डेटा सेंटर के भूमि पूजन समारोह के मौके पर यह बात कही। इसका निर्माण चार चरणों में किया जाएगा। पहला चरण जून 2025 में शुरू करने की योजना है। इस डेटा सेंटर से एनसीआर और लखनऊ से संचालित होने वाली प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों को काम करने में मदद मिलेगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण भारत को दुनिया के लिए एआई गंतव्य के रूप में उभरते हुए देखना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दूरदर्शी नेतृत्व है आईआईटी कानपुर के सहयोग से एआई मिशन पर काम शुरू किया गया है। सिफी टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष राजू वेगेस्ना ने कहा कि हम लखनऊ में एआई हब बनने से प्रसन्नता हो रही है। यह सुविधा हमारे अनुरूप है आक्रामक निवेश लक्ष्य और यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षा का भी प्रमाण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें