Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFoundation Laid for 90-Meter Interlocking Road in Badali Khera Sarojini Nagar

अलीनगर सुनहरा में 28 लाख से बनेगा नाला

Lucknow News - सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड के बदाली खेड़ा में 90 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास सोमवार को किया गया। इससे पहले अलीनगर सुनहरा में सीसी नाले का शिलान्यास हुआ था। पार्षद रामनरेश रावत ने बताया कि जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 27 Jan 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
अलीनगर सुनहरा में 28 लाख से बनेगा नाला

सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड के बदाली खेड़ा में सोमवार को 90 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग रोड का शिलान्यास किया गया। इससे पहले रविवार को अलीनगर सुनहरा में सीसी नाले का शिलान्यास हुआ था। पार्षद रामनरेश रावत ने बताया कि वार्ड के अलीनगर सुनहरा में यादव तिराहा तालाब से शिव मंदिर होकर राज स्वीट तक करीब 250 मीटर लंबा और एक मीटर चौड़ा सीसी नाला नगर निगम निधि से करीब 28 लाख रुपये से बनाया जाएगा। आठ लाख रुपये से बदाली खेड़ा में सुमन वर्मा के घर से सतीश रावत के घर होते हुए पीएल वर्मा के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले करीब 35 वर्षों से यहां जल निकासी की समस्या गंभीर बनी थी। गांव में लगातार गलियों में जलभराव बना रहता था। इससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही थीं। अब नाला बन जाने से लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें