पूर्व विजिलेंस अधिकारी को मिला नोटिस
Lucknow News - बीबीएयू की पूर्व चीफ विजिलेंस अधिकारी प्रो शिल्पी वर्मा पर कार्यकाल खत्म होने के बाद पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है। कार्यवाहक कुलपति प्रो एस के द्विवेदी ने नोटिस जारी किया है, जिसमें उन पर...
बीबीएयू की पूर्व चीफ विजिलेंस अधिकारी प्रो शिल्पी वर्मा पर कार्यकाल खत्म होने के बाद पद का दुरुपयोग करने के आरोप लगे हैं। इस सम्बंध में विवि के कार्यवाहक कुलपति प्रो एस के द्विवेदी प्रो शिल्पी वर्मा नोटिस दिया है। नोटिस में पूर्व विजिलेंस अधिकारी प्रो शिल्पी वर्मा पर कार्यकाल खत्म होने के बाद मिनिस्ट्री को पत्र लिखने का आरोप लगा है। जिस नोटिस दिए जाने के 10 दिन में प्रो शिल्पी वर्मा से सभी आरोपो पर जवाब मांगा गया है। जून 2024 में शिल्पी वर्मा का कार्यकाल पूरा हो गया था इसके आरोप है कि उन्होंने नवम्बर माह चीफ विजिलेंस अधिकारी के लेटर पैड का प्रयोग कर पत्र लिखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।