Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊForeign Investors Disrupt Stock Market Dynamics Sensex and Nifty Decline Again

विदेशी निवेशकों ने बिगाड़े शेयर बाजार में निवेश के समीकरण

विदेशी निवेशकों के कारण शेयर बाजार में गिरावट आई है। सेंसेक्स 230 अंक और निफ्टी 34 अंक नीचे बंद हुए। लखनऊ के निवेशक बेचैन हैं और समझ नहीं पा रहे कि पैसा कहां लगाएं। एक्सपर्टों का मानना है कि इस महीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 11 Oct 2024 07:01 PM
share Share

विदेशी निवेशकों ने बिगाड़े शेयर बाजार में निवेश के समीकरण एक बार फिर नीचे आए सेंसेक्स और निफ्टी, शहर के निवेशक बेचैन

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

शेयर बाजार ने एक बार फिर झटका दिया। माना जा रहा था कि बाजार अब ऊपर आएगा लेकिन संसेक्स 230 और निफ्टी 34 अंक नीचे आ कर लाल निशान में बंद हुए। एक्सपर्ट मानते हैं कि अक्तूबर माह में गिरावट का दौर जारी रह सकता है। बाजार में उठा पटक लगी रहेगी।

ऐसे में निवेशकों को धैर्य रखने की जरूरत है। शहर के निवेशक बेचैन हैं। उनको समझ में नहीं आ रहा कि पैसा कहां लगाएं। सुधार की उम्मीद रखें या पैसा निकाल लें। लखनऊ में 4.2 लाख डीमैट खाते हैं। एक्सपर्ट बता रहे हैं कि निवेशकों और ब्रोकर्स का गणित विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बिगाड़ दिया है। मिडिल ईस्ट में युद्ध की आशंका से घबराए विदेशी संस्थागत निवेशक शेयर बाजारों से पैसा निकाल कर गोल्ड में निवेश कर रहे हैं। अमाया ट्रेडिंग के अरुण मिश्रा के अनुसार फिलहाल धैर्य की जरूरत है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर सभी की नजर है। इसके बाद फिर निवेश शुरू होगा। अभी जल्दबाजी में फैसला लेकर तगड़ा नुकसान उठा सकते हैं।

भरोसे वाले शेयर भी टूटे

शुक्रवार को निफ्टी के सिप्ला, पावर ग्रिड कॉर्प, एमएंडएम, टीसीस, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ज्यादा नीचे आए। हिंडाल्को, एसचसीएल, टेक महिन्द्रा और ओएनजीसी ने बढ़त बनाई। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में भी तेजी रही। कारोबारी सत्र खत्म होने तक 2040 शेयरों में तेजी आई जबकि 1675 नीचे आ गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें