Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFood Poisoning Outbreak at Nursing College in Gomtinagar 19 Students Affected

नर्सिंग कॉलेज में भोजन के बाद 26 छात्राएं बीमार, सात भर्ती

Lucknow News - गोमतीनगर के एक निजी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं। 26 छात्राएं मेस में भोजन करने के बाद बीमार हुईं, जिसमें से 19 को ओपीडी में इलाज दिया गया और 7 को अस्पताल में भर्ती किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
नर्सिंग कॉलेज में भोजन के बाद 26 छात्राएं बीमार, सात भर्ती

गोमतीनगर स्थित निजी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गईं। उल्टी-दस्त व पेट दर्द से पीड़ित छात्राओं को निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां 19 छात्राओं को ओपीडी में डॉक्टर ने सलाह दी। सात छात्राओं को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। छात्राओं की तबीयत स्थिर बनी हुई है। भोजन और पानी की गुणवत्ता परखने को नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। गोमतीनगर विराज खंड हैनीमैन चौराहा स्थित निजी अस्पताल में नर्सिंग कॉलेज का संचालन हो रहा है। यहां सोमवार दोपहर करीब 26 छात्र-छात्राएं मेस में भोजन करने के बाद बीमार हो गईं। अचानक एक के बाद एक छात्रा ने पेट में दर्द की शिकायत की। फिर उन्हें उल्टी-दस्त शुरू हो गए। कुछ छात्राओं की सांस फूलने लगी। आनन-फानन छात्राओं को परिसर स्थित अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने 19 छात्राओं को ओपीडी में दवाएं देकर आराम करने की सलाह दी, जबकि सात को डिहाईड्रेशन व पेट में दर्द के कारण भर्ती किया गया। नर्सिंग कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्राओं ने अस्पताल में मौजूद 200 से अधिक लोगों के साथ भोजन किया था। छात्राओं के अलावा सामान्य लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई। दूसरी तरफ, अस्पताल प्रशासन ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए खाने और पानी के नमूनों की जांच के लिए भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें